
उत्तराखंड में योग हब बनाने के लिए सरकार वित्तीय प्रोत्साहन देगी, तैयार हो रही है नई योग नीति
उत्तराखंड सरकार प्रदेश में योग के लिए अवस्थापना विकास को बढ़ावा देने के लिए नए योग हब बनाने पर वित्तीय प्रोत्साहन देने की तैयारी भी कर रही है। इस पहल को पहली बार तैयार की जा रही योग नीति में शामिल भी किया गया है।
योग नीति के खाके को पिछले 2 सालों से तैयार किया जा रहा था। पहले प्रस्ताव में कुछ प्रावधानों में संशोधन के बाद वित्त और विधायी विभाग ने इसे पुनः प्रस्तावित करने की सलाह भी दी थी। इसके बाद आयुर्वेद निदेशालय ने नए सिरे से नीति का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा, जिसे अब विधायी विभाग से अनुमोदन के लिए भेजा गया है। इसके बाद यह नीति कैबिनेट में पेश भी की जाएगी।
नई नीति में योग पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ध्यान गुफाओं, विपासना केंद्रों व योग रिट्रीट बनाने के नियम भी तय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, योग के विशेष प्रचार अभियान चलाए जाएंगे और सभी विद्यालयों में योग और ध्यान को पाठ्येतर गतिविधियों के रूप में शामिल करने की योजना भी है।
प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि इस नीति को 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले ही लागू कर दिया जाए। इस नीति के जरिए प्रदेश में योग के लिए अवस्थापना विकास को सशक्त बनाने में मदद भी मिलेगी। — विजय कुमार जोगदंडे, अपर सचिव आयुष