जेसीबी के पंजे से घायल मासूम को चालक ने मिट्टी में दबाया, 15 घंटे बाद खुला सच, तब तक हो चुकी थी देर

बलरामपुर: मजदूर के बेटे की दर्दनाक मौत, जेसीबी चालक ने छिपाई घटना, 15 घंटे बाद शव बरामद

बलरामपुर : एक दर्दनाक हादसा बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक मजदूर के 6 साल के बेटे की जेसीबी से हुई दुर्घटना में मौत हो गई। मासूम खेलते समय जेसीबी के पंजे की चपेट में आ गया, और गंभीर रूप से घायल होने के बाद जेसीबी चालक ने उस पर मिट्टी का ढेर डालकर घटना को छिपाने की कोशिश की। लगभग 15 घंटे बाद पूछताछ के बाद जब जेसीबी चालक ने सच उगला, तो 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया।

घटना पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सोनेपुर निवासी शत्रोहन के साथ घटी। शत्रोहन, उसकी पत्नी सरिता व उनके 4 बच्चे हाल ही में हरपालपुर कोतवाली भवन के निर्माण कार्य में मजदूरी करने के लिए यहां आए थे। बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास, शत्रोहन ने अपने परिवार के साथ खाना खाया, और उसके बाद उसका सबसे छोटा बेटा, 6 वर्षीय रोहन, निर्माण स्थल पर खेलने गया। कुछ देर बाद, रोहन अचानक लापता हो गया। काफी देर तक तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला, तो शत्रोहन ने शाम 7:30 बजे पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और रात में डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच, कुछ लोगों ने बताया कि रोहन की लापता होने के बाद, पिछले दिन डाली गई मिट्टी में उसका दबा होने का शक भी है। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी चालक वीपी यादव से पूछताछ की। पहले तो चालक ने घटनास्थल पर कुछ भी छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने सच्चाई उगल दी।

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि जेसीबी चालक ने बताया कि जहां पर मिट्टी डाली जा रही थी, वहीं रोहन खेल रहा था। अचानक जेसीबी का पंजा रोहन के सिर में लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने घटना को छिपाने के उद्देश्य से उस पर मिट्टी डाल दी। इसके बाद बार-बार वहां मिट्टी डाली जाती रही। जब चालक ने पुलिस को यह सब बताया, तो जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई व बृहस्पतिवार सुबह सवा नौ बजे रोहन का शव बरामद हुआ।

शत्रोहन के बेटे के शव मिलने के बाद, परिवार व पुलिसकर्मियों के लिए यह क्षण बेहद भावुक था। शत्रोहन और उसकी पत्नी सरिता बार-बार यही कह रहे थे कि वे रोजगार की तलाश में यहां आए थे, लेकिन अपने बेटे को खो दिया।

पुलिस ने शत्रोहन की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या, शव व साक्ष्य छिपाने की धाराएं बढ़ा दी हैं। जेसीबी चालक वीपी यादव को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की आगे की जांच भी जारी है। – पुलिस अधिकारी, हरीश चंद्र