पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
महिला तथा बाल अपराधों के प्रति गम्भीर दून पुलिस पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
दिनांक 07/01/2025 को वादिनी निवासी रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 06/01/2025 को वह किसी काम से घर से बाहर गयी थी इस दौरान अभियुक्त राहुल थापा द्वारा जबरन उनके घर में घुसकर उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। जब वह अपने घर वापस पहुंची तो अभियुक्त उन्हें देखकर मौके से भाग गया। अपनी पुत्री से जानकारी लेने पर उसके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये थे। प्रार्थना पत्र के आधार थाना रायवाला पर पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और दिनांक: 05-02-25 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राहुल थापा को हरिपुर कला क्षेत्र से गिरफ्तार भी किया गया।