प्रधानाचार्य से अभद्रता के आरोप में निलंबित शिक्षक बहाल, आरोपों को बताया झूठा
जीआईसी बुल्लावाला के शिक्षक अजय राजपूत की बहाली, आरोपों में नहीं मिली पुष्टि
जीआईसी बुल्लावाला के शिक्षक अजय राजपूत को प्रधानाचार्य से अभद्रता व छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में निलंबन के 9 महीने बाद बहाल कर दिया गया है। अपर निदेशक गढ़वाल, कंचन देवराड़ी ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं।
10 मई 2024 को सहायक अध्यापक अजय राजपूत को निलंबित कर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी से संबद्ध किया गया था। निलंबन के बाद, रुद्रप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच भी की गई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक अजय राजपूत को चेतावनी देते हुए बहाल किया गया। शिक्षक ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें झूठे आरोपों के तहत निलंबित किया गया और जांच में उन पर लगाए गए चारों आरोपों में से कोई भी साबित ही नहीं हुआ।