छात्रसंघ चुनाव: एसजीआरआर में एबीवीपी ने सभी पद किए कब्जे, नामांकन में हंगामा
देहरादून। छात्रसंघ चुनाव को लेकर बुधवार को प्रदेशभर के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया भी संपन्न हुई। इस दौरान कई जगहों पर उत्साह देखने को भी मिला तो कहीं विवाद व हंगामे की स्थिति भी बनी।
सबसे ज्यादा चर्चा एसजीआरआर कॉलेज की ही रही, जहां नामांकन के दौरान एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें नामांकन करने से रोका व जबरन गेट पर रोककर उनके नामांकन पत्र ही फाड़ दिए। यहां तक कि मारपीट व जानलेवा हमले का भी आरोप लगाया गया। इस दौरान चार छात्र घायल हुए, जिनमें से 3 नामजद सहित 40 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
हंगामे के बावजूद नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई व एबीवीपी के सभी 6 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष पद पर बलबीर कुंवर, उपाध्यक्ष पर अभिषेक पंवार, महासचिव पर आकाश कुमार, सह सचिव पर आदित्य रावत, कोषाध्यक्ष पर अंजना भट्ट व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भीम सिंह साउद निर्विरोध विजयी घोषित किए गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
डीबीएस (पीजी) कॉलेज में देर शाम प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। यहां 27 सितंबर को 6 पदों पर 32 प्रत्याशी मैदान में होंगे। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के स्वास्तिक कुकेरती, एनएसयूआई के हर्षमोहन राणा व पंकज सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। अन्य पदों पर भी कई दावेदारों के नाम भी सामने आए हैं।
डीएवी (पीजी) कॉलेज में बुधवार को करीब 97 नामांकन पत्र बिके। कॉलेज प्रशासन ने गुरुवार सुबह तक अतिरिक्त समय भी दिया है। आज आपत्तियां व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी, जिसके बाद अंतिम सूची भी जारी की जाएगी। यहां मतदान 27 सितंबर को होगा।
एमकेपी (पीजी) कॉलेज में बुधवार को 18 नामांकन पत्र बिके, जबकि आज दोपहर तक नामांकन जमा करने का अंतिम मौका भी है। देर शाम तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित भी की जाएगी।
कॉलेज प्रशासन ने सभी संस्थानों में चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं छात्र संगठनों से अपील की गई है कि वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान माहौल शांतिपूर्ण ही बनाए रखें।