एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में वन्य जीव अंगों के तस्कर को किया गिरफ्तार, हिरण के दो पैर और कस्तूरी बरामद
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उत्तरकाशी निवासी तस्कर को हिरण के दो पैर और कस्तूरी के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर चकराता के लाखामंडल निवासी एक व्यक्ति से पैर और कस्तूरी लेकर विकासनगर में बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को एसटीएफ को विकासनगर क्षेत्र में वन्य जीव के अंगों की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर एसटीएफ के उप निरीक्षक नरोत्तम सिंह बिष्ट की अगुवाई में एक टीम क्षेत्र की ओर रवाना हुई। जब, एसटीएफ प्रेमनगर क्षेत्र में पहुंची तो मुखबिर ने उन्हें तस्कर की लोकेशन बताई।
एसटीएफ कोतवाली में संपर्क कर मुखबिर ने पुलिस को बताया कि तस्कर डाकपत्थर की ओर जाने वाले रास्ते पर टिन शेड के पास खड़ा है। बताए गए स्थान पर खड़े व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसकी जेब में रखी पॉलिथीन से हिरण के दो पैर और कस्तूरी मिली।
वहीं, व्यक्ति के पास से आर्मी का एक कैंटीन कार्ड भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम उत्तरकाशी नौगांव के लारा गांव निवासी कृष्ण कुमार बताया। बताया कि वह हाल में हरबर्टपुर की विजय कॉलोनी में रह रहा है। लाखामंडल के एक व्यक्ति विक्की उर्फ विवेक से कस्तूरी और पैर लेकर बेचने के लिए आया था।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ हि बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्कर को हिरण की कस्तूरी और पैर देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।