 
											
																							मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 45 घायल — चश्मदीद ने करंट लगने का दावा किया
हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में बीते (रविवार) सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक मची भगदड़ में 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक 10 वर्षीय बालक भी शामिल है, जबकि 45 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से शाम 7 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश स्थित एम्स में 15 घायलों को इलाज के लिए रेफर भी किया गया था। इनमें से 8 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया, जबकि 7 घायल अभी भी भर्ती हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर व 3 की स्थिति स्थिर बताई भी जा रही है।
हरिद्वार जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए 25 घायलों में से 24 को छुट्टी भी दे दी गई है, जबकि 1 मरीज अभी भर्ती है। वहीं, मेला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती पांचों घायल भी अब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।
हादसे को लेकर एक चश्मदीद ने बड़ा दावा भी किया है। फरीदाबाद से आए श्रद्धालु संतोष कुमार ने बताया कि रास्ते में भारी भीड़ के चलते लोगों ने आगे बढ़ने के लिए दीवारों पर लगी बिजली की तारों को पकड़ना भी शुरू कर दिया, जिससे करंट लगने की स्थिति बनी व भगदड़ भी मच गई। उनका कहना है कि श्रद्धालु एक ही मार्ग से आ और जा भी रहे थे, जिससे अफरा-तफरी और भी बढ़ गई।
प्रशासन ने हादसे की जांच भी शुरू कर दी है। साथ ही सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र में कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
