केदारनाथ की रुद्र गुफा में अब तक 365 श्रद्धालु कर चुके हैं ध्यान, प्रधानमंत्री मोदी ने की थी शुरुआत

रुद्रप्रयाग – बाबा केदार के दर्शन के साथ अब ध्यान साधना की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ की रुद्र गुफा एक विशेष स्थान भी बन चुकी है। समुद्रतल से 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह गुफा न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से भी भरपूर है, बल्कि आध्यात्मिक शांति का अद्भुत अनुभव भी कराती है।

यह वही गुफा है, जहां वर्ष 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान ध्यान साधना भी की थी। तब से लेकर अब तक यहां 365 श्रद्धालु ध्यान भी कर चुके हैं, जिनमें 36 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। जर्मनी की निकोल उन विदेशी तीर्थयात्रियों में से एक हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 में 10 दिनों तक रुद्र गुफा में ध्यान साधना भी की थी।

गुफा में सभी सुविधाएं मौजूद

केदारनाथ धाम से लगभग 800 मीटर दूर, दुग्ध गंगा के पास स्थित रुद्र गुफा को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) द्वारा वर्ष 2018 में विकसित भी किया गया था। 8 लाख रुपये की लागत से बनी इस गुफा में बिजली, पानी, टेलीफोन, शौचालय व फलाहार जैसी सुविधाएं उपलब्ध भी कराई गई हैं। गुफा की लंबाई 10 फीट व चौड़ाई 8 फीट है, और इसका वातावरण एकांत व ध्यान के अनुकूल भी है।

बुकिंग और शुल्क

गुफा की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की आधिकारिक वेबसाइट https://gmvnonline.com पर ही की जा सकती है। बुकिंग शुल्क प्रति व्यक्ति प्रतिदिन ₹3,700 (जीएसटी सहित) निर्धारित भी है। यदि ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाती है, तो श्रद्धालु केदारनाथ धाम में ही ऑफलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।

गुफा में रुकने के नियम

  • ध्यान साधना के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष अनिवार्य है।
  • साधक को स्वस्थ होने का मेडिकल प्रमाणपत्र देना होगा।
  • गुफा में धूम्रपान और शराब सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

अन्य ध्यान गुफाओं का संचालन फिलहाल बंद

केदारनाथ धाम में रुद्र गुफा सहित 3 प्राकृतिक गुफाओं को ध्यान गुफा के रूप में विकसित भी किया गया है। हालांकि, वर्तमान में केवल रुद्र गुफा ही संचालित हो रही है। अन्य 2 गुफाओं में अभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली व पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है, इसलिए उनकी बुकिंग फिलहाल नहीं ली जा रही।

वर्षवार रुद्र गुफा में ध्यान करने वाले साधक

वर्ष साधक संख्या
2019 103
2020 36
2022 64
2023 50
2024 95
2025 17 (31 मई तक)

गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक प्रदीप रावत ने बताया कि

जून माह के लिए रुद्र गुफा की 60 प्रतिशत बुकिंग पहले ही हो चुकी है। श्रद्धालुओं के बीच गुफा को लेकर लगातार उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।