उत्तरकाशी के सरनौल गांववालों ने सीएम धामी से भेंट कर पर्यटन स्थल की मांग
कैम्प कार्यालय में यमुनाघाटी के सुदूरवर्ती गाँव सरनौल (उत्तरकाशी) से आए क्षेत्रवासियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
इस दौरान उन्होंने सरनौल -सुतड़ी -सरुताल पर्यटक स्थल को पर्यटन मानचित्र में शामिल करने और राजकीय इंटर कॉलेज, सरनौल का नाम शहीद श्रवण सिंह चौहान के नाम पर रखने के संबंध में मांग पत्र भी सौंपा।