पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत

देहरादून। आज शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित राजकीय इंटर कालेज किशनपुर में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार के समारोह में प्रतिभाग कर कई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व मेधावी विद्यार्थियों को पण्डित दीन दयालउपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो और चैक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार कटिबद्ध है ऐसे होनहार छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए, जो अपने शिक्षा के मार्ग पर निरन्तर कठिन मेहनत के साथ विषम परिस्थितियों में भी अडिग है साथ हि निरन्तर शिक्षा के पथ पर अग्रसर होकर अपना, परिवार, विद्यालय व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार शिक्षाविद व राष्ट्रभक्त, चिन्तक व लेखक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर है जिन्हें अन्त्योदय का प्रणेता कहा जाता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का यह विचार है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति का उत्थान ही भारत जैसे देश को विश्व पटल पर एक बार पुनः स्थापित कर सकता है आज हमें प्रेरणा देता है, और इसी का परिणाम है कि उनकी विचारधारा को हम आगे बढ़ा कर देश व राज्य के होनहार छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय इन्टर कॉलेज किशनपुर द्वारा जो भी मांग की गई है वह पूरा करने का हमेशा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विद्यालय की मांग पर कक्ष निर्माण, खेल सुविधाऐं सहित कई अन्य सामाग्री उपलब्ध करावायी गयी है। मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किशनपुर विद्यालय के छात्र-छात्राएँ खेलों में हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर है। उन्होंने कहा विद्यालय की छात्र संख्या भी बढ़कर 360 से बढ़कर 600 से अधिक हुई है। पढ़ाई के साथ साथ खेलों का होना भी जरूरी है। शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का होना भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय में टिन शेड़ निर्माण, दो कक्षा कक्ष निर्माण एवं खेल सामाग्री दिये जाने की घोषणा भी की।

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनपद के पांच विद्यालयों को अमर बूँद एकेडमी भानियावाला, आशाराम पद्धति कन्या पाठशाला, जिन्होने हाईस्कूल स्तर पर क्रमशः 23 व 24वां स्थान प्राप्त किया साथ हि स्नेहा दून एकेडमी देहरादून, राजकीय इन्टर कॉलेज जस्सोवाला, व एस.जी.एन.पी. गर्ल्स इन्टर कॉलेज, गोविन्द नगर, देहरादून, जिन्होने इन्टर बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में टॉप 50 में स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप पंडित दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करने पर इनके प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

इस अवसर मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून प्रदीप रावत, खण्ड प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र उनियाल, एस.एम.सी. अध्यक्ष दीपा नेगी, पी.ट.ए. अध्यक्ष मंजू देवी, पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, सुरेन्द्र राणा, समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।