तीसरे दिन भी बंद रहा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, मलबा हटाने में जुटी टीम, केदारनाथ यात्रा स्थगित

रुद्रप्रयाग। मानसून की मार से पहाड़ों में मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। मुनकटिया के पास हुए भूस्खलन के चलते रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-107) आज शनिवार को तीसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रहा। सड़क पर टनों मलबा व बड़े-बड़े बोल्डरों के चलते राहत व बचाव कार्य में बाधाएं आ रही हैं। हाईवे बंद होने से केदारनाथ यात्रा भी तीन दिनों से ही ठप पड़ी है।

मलबा हटाने में जुटे हैं JCB और डोजर

एनएच और निर्माण एजेंसी की टीमें दो जेसीबी और एक डोजर के माध्यम से दोनों ओर से मलबा हटाने का प्रयास भी कर रही हैं। लेकिन पहाड़ी से रुक-रुककर गिर रहे पत्थरों के कारण काम में लगातार बाधा भी उत्पन्न हो रही है। एनएच के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो देर रात तक हाईवे को यातायात के लिए खोल भी दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, टीम का बढ़ाया मनोबल

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मुनकटिया पहुंचकर हाईवे का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद एनएच व निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया व सुरक्षा के साथ कार्य करने की सलाह भी दी।

यात्रियों को जंगल के रास्ते से किया जा रहा डायवर्ट

हाईवे के बंद होने से सोनप्रयाग से गौरीकुंड और केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों की आवाजाही भी ठप हो गई है। ऐसे में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें यात्रियों के लिए जंगल के रास्ते से अस्थायी पगडंडी तैयार कर उन्हें सुरक्षित सोनप्रयाग तक भी पहुंचा रही हैं। केवल स्थानीय लोगों को ही गौरीकुंड भेजा जा रहा है, जबकि बाहर से आए यात्रियों को फिलहाल यात्रा न करने की सलाह भी दी गई है।

6 बजे हुआ था भूस्खलन, क्षतिग्रस्त हुआ हाईवे और पैदल मार्ग

बीते मंगलवार शाम करीब 6 बजे मुनकटिया के समीप भूस्खलन के कारण हाईवे बंद भी हुआ था। रात में हुई भारी बारिश ने स्थिति और भी खराब कर दी, जिससे हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया। यही नहीं, ऊपर की ओर स्थित सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग का एक हिस्सा भी टूट गया है।

अधिशासी अभियंता का बयान

एनएच के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि

3 दिनों से लगातार सुबह से देर रात तक जेसीबी व डोजर से मलबा हटाने का कार्य जारी है। लेकिन बारिश के कारण बार-बार नया मलबा गिर रहा है, जिससे सफाई कार्य में बाधा भी आ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौसम साफ रहा तो रात तक हाईवे खोल भी दिया जाएगा।