रुद्रप्रयाग: मुनकटिया में यात्री वाहन पर बोल्डर गिरा, दो की मौत – तीन गंभीर घायल
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब जानलेवा भी साबित हो रही है। आज सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया भूस्खलन ज़ोन में एक यात्री वाहन पर भारी बोल्डर भी गिर गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा वाहन अचानक ऊपर से गिरे बड़े पत्थर की चपेट में ही आ गया। वाहन में कुल 11 यात्री सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सोनप्रयाग अस्पताल में ले जाया गया, जिनमें से 2 को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर में रेफर किया गया है।
मृतक:
- रीता (30 वर्ष), पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी
- चंद्र सिंह (50 वर्ष), पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी
गंभीर रूप से घायल:
- नवीन सिंह रावत (35 वर्ष), पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब (रेफर)
- ममता (29 वर्ष), पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब (रेफर)
- प्रतिभा (25 वर्ष), पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब
हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल भी है। हाईवे पर भूस्खलन व बोल्डर गिरने की घटनाओं का सिलसिला लगातार ही जारी है, जिससे यात्रियों और तीर्थयात्रा पर संकट भी गहराता जा रहा है।
मौसम अलर्ट:
मौसम विभाग ने आज सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी व हरिद्वार जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित भी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि
मानसून फिलहाल चरम पर है और आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना भी है।