रुड़की: प्रसव के बाद महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही के आरोप, परिजनों का हंगामा

रुड़की: हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत से हड़कंप ही मच गया। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ धरने पर भी बैठ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा व बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया। तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भी दिया। इस दौरान परिजनों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।

जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी अंकित की पत्नी आरती (22) को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती भी कराया गया था। वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया, जिसके बाद परिजन उसे नया हरिद्वार कॉलोनी स्थित देवभूमि अस्पताल में लेकर पहुंचे।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले ₹40 हजार की मांग की, बाद में यह रकम ₹65 हजार तक बढ़ा भी दी गई। परिवार पैसे की व्यवस्था कर ही रहा था कि इसी बीच महिला का ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजन गुस्से में आ गए और अस्पताल में हंगामा करने भी लगे। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ मौके से फरार हो गए।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोपों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है।

मामले ने इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए तैनाती बढ़ा दी है और जांच भी जारी है।