देहरादून में रोड रेज का मामला: सीसीटीवी फुटेज ने खोला सच, युवकों पर पुलिस की कार्रवाई

देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में हुई एक कथित मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला आपसी रोड रेज का ही था, जिसमें पेट्रोल पंप मालिक वादी विनीत सिंघल ने स्कूटी सवार युवकों से विवाद के बाद अपनी ओर से तथ्य छिपाते हुए केस भी दर्ज कराया था।

दरअसल, वादी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि स्कूटी सवार कुछ युवकों ने पीछा कर उनकी गाड़ी को रोका व हमला करते हुए कार के शीशे भी तोड़ डाले। लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच में तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

जांच में क्या सामने आया:

  • पटेलनगर में यू-टर्न लेते समय वादी की कार ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मारी।
  • गुस्से में आए युवकों ने वादी की गाड़ी का पीछा किया व लाल पुल के पास रोकने की कोशिश की।
  • कांवली रोड पर ट्रैफिक धीमा होने पर जब कार रुकी, तब पीछे से पहुंचे युवकों ने वादी की गाड़ी के शीशे भी तोड़े।
  • वादी ने अपनी तहरीर में यह अहम बात छुपाई कि पहले टक्कर उन्हीं की ओर से ही हुई थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि के बाद युवकों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है। फिलहाल प्रकरण में किसी बाहरी आपराधिक गिरोह की संलिप्तता ही नहीं पाई गई है, और दोनों पक्ष देहरादून के ही निवासी भी हैं।

पुलिस अपील:

देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी परिस्थिति में आत्मनियंत्रण रखें व विवाद की स्थिति में कानून को हाथ में न लें।