2027 चुनाव की तैयारी तेज: हरक सिंह रावत की रणनीतिक बैठक, भाजपा पर बड़ा हमला

देहरादून: कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड में वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पार्टी नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक की और 2027 विधानसभा चुनाव पर केंद्रित इस बैठक में जीत सुनिश्चित करने को लेकर नेताओं से सुझाव भी लिए गए।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. रावत ने बताया कि कांग्रेस के 10 वर्ष बनाम बीजेपी के 15 वर्ष के कामकाज पर व्यापक मंथन हुआ। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों पर मिलने वाला टैक्स उत्तराखंड को मिलना चाहिए, जिसे लेकर पार्टी आवाज भी उठाएगी।

डॉ. रावत ने टिहरी विस्थापितों से जुड़े वादों पर सरकार की नाकामी को गंभीर बताते हुए कहा कि विस्थापितों को वादा की गई फ्री बिजली भी नहीं ही दी जा रही है। सेंसिटिव जिलों में जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति की जरूरत पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पार्टी ओल्ड पेंशन स्कीम, युवाओं, किसानों व सैनिकों की समस्याओं को लेकर बड़े स्तर पर संघर्ष करेगी। जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे और वरिष्ठ नेताओं की बैठक दिल्ली में भी होगी।

डॉ. रावत ने स्पष्ट किया कि 2027 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने आज से ही बूथ स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है और वोटर लिस्ट की पूरी निगरानी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का बूथ मैनेजमेंट सिर्फ कागजों में है, समय आने पर इसकी सच्चाई सामने भी लाई जाएगी।

बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, हरीश विरमानी, सुरेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र पोखरियाल, सुनीता प्रकाश, संजय शर्मा व सेवानिवृत्त कर्नल राम रतन नेगी मौजूद रहे।