चुनावी रंजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश, निर्दलीय प्रत्याशी की कार पर फायरिंग मामले में आरोप पत्र दाखिल
देहरादून। नगर निकाय चुनाव की रात हुए फायरिंग प्रकरण में देहरादून पुलिस ने चुनावी रंजिश के तहत हुई वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा भी किया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि फायरिंग की घटना विपक्षी प्रत्याशी के प्रचार से जुड़े व्यक्ति द्वारा आवेश में ही की गई थी, न कि पीड़ित द्वारा स्वयं करवाई गई थी, जैसा कि प्रारंभिक स्तर पर आरोप भी लगाए जा रहे थे।
घटना 23 जनवरी 2025 की है, जब सुबह करीब 3 बजे कोतवाली पटेल नगर को सूचना मिली कि वार्ड संख्या 88 मेहूवाला में निर्दलीय प्रत्याशी तस्मीया के पति सुहैल की फॉर्च्यूनर कार पर नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग भी की गई। मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया गया।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान व सुरागों के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त यशवर्धन सिंह उर्फ यश ठाकुर, निवासी श्याम विहार, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार को चिन्हित किया। यशवर्धन कांग्रेस प्रत्याशी तरन्नुम अंसारी के चुनाव प्रचार से जुड़ा हुआ था।
पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, परंतु उसने उच्च न्यायालय नैनीताल से अग्रिम जमानत ले ली। न्यायालय के आदेशानुसार बयान भी दर्ज किए गए, जिनमें उसने स्वीकार किया कि चंदा ताल के पास दूसरे पक्ष से हुई कहासुनी के चलते आवेश में आकर उसने फायरिंग भी की थी।
विवेचना पूर्ण कर पुलिस ने आरोपी यशवर्धन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही न्यायालय के समक्ष जारी रहेगी।