नई पहचान की ओर पीपलचौरी: श्रीनगर में ऐतिहासिक स्थल को संवारने की तैयारी, बनेगा वाल्मीकि चौक

श्रीनगर (पौड़ी) की ऐतिहासिक पहचान पीपलचौरी जल्द ही नए व आकर्षक स्वरूप में नजर आएगी। वर्षों से उपेक्षित इस सांस्कृतिक स्थल को मूल स्वरूप में लौटाने की दिशा में नगर निगम ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं। पीपलचौरी पुराने समय में सामाजिक बैठकों, भजन-कीर्तन व सामूहिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र रही है।

नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी ने बताया कि पीपलचौरी की ऐतिहासिक गरिमा को बहाल करना नगर निगम की प्राथमिकता भी है। इसी क्रम में पीपलचौरी के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय को हटाने का निर्णय लिया गया है, जो लंबे समय से लोगों, खासकर महिलाओं के लिए असुविधा का कारण भी बना हुआ था। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी और पास के शौचालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस भी किया जाएगा।

मेयर ने बताया कि यहां वाल्मीकि चौक के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी और कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहल पीपलचौरी की ऐतिहासिक पहचान को फिर से जीवंत करेगी और श्रीनगर को एक स्वच्छ व सम्मानजनक सार्वजनिक स्थल भी प्रदान करेगी।