नर्सिंग भर्ती पर विपक्ष को घेरा—डॉ. धन सिंह रावत बोले, “युवाओं को गुमराह कर रही कांग्रेस”

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती को लेकर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह 2022 की संशोधित नियमावली के अनुसार राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से ही हो रही है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 103 व चिकित्सा शिक्षा विभाग में 587 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसे पारदर्शी तरीके से आयोजित भी किया जाएगा। पूर्व में विभागीय परिस्थितियों को देखते हुए एक बार के लिए लिखित परीक्षा में छूट भी दी गई थी, पर अब चयन परीक्षा नियमों के अनुसार ही होगी।

डॉ. रावत ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को रोजगार भी दे रही है, जबकि विपक्ष “भ्रम फैलाने और राजनीति करने” में भी जुटा है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बयान को हताशा का परिणाम बताते हुए कहा कि विपक्ष के पास अपनी उपलब्धि न होने के कारण वह जनता व युवाओं को गुमराह कर रहा है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वे राज्य गठन के बाद कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को सामने रखकर स्वस्थ राजनीति का उदाहरण भी पेश करें।