19 हज़ार छात्रों को एक और मौका: उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षाफल सुधार परीक्षा का शेड्यूल किया घोषित
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अनुत्तीर्ण 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को अब बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने इन विद्यार्थियों के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिससे उन्हें पास होने का एक और अवसर भी मिलेगा।
परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने जानकारी दी कि
हाईस्कूल (10वीं) में दो व इंटरमीडिएट (12वीं) में एक विषय में फेल हुए छात्रों को यह विशेष मौका दिया जा रहा है। सुधार परीक्षाएं 4 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही होगी।
इस बार प्रदेशभर में कुल 97 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं।
रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार:
- हाईस्कूल में परीक्षा देने वाले छात्र: 8,400
- इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले छात्र: 10,706
- हरिद्वार जिले से सर्वाधिक 4,658 छात्र
- चंपावत जिले से सबसे कम 316 छात्र
छात्र संख्या को देखते हुए हरिद्वार के बहादराबाद व ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह सुधार परीक्षा उन हजारों विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की किरण है जो एक या दो विषयों में पिछड़ने के कारण पास ही नहीं हो सके थे। उत्तराखंड बोर्ड की यह पहल छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए एक और अवसर भी देती है।