एसएसपी देहरादून के निर्देश पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 50 वाहन सीज

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद जिले में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को चलाए गए विशेष अभियान के तहत 50 वाहनों को सीज किया गया, जिनमें डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल हैं।

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में 30 अप्रैल को जिलेभर के थाना क्षेत्रों में संयुक्त पुलिस टीमें गठित कर अभियान चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान पाया गया कि कई वाहन खतरनाक तरीके से चलाए जा रहे थे और नियमों की खुलकर अवहेलना कर रहे थे। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले इन वाहनों को सीज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन और यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।