हरिद्वार जंगल में मिला नवजात हाथी शिशु, रेस्क्यू कर किया उपचार शुरू
हरिद्वार के श्यामपुर रेंज के खारा जंगल में वन कर्मियों को एक नवजात हाथी शिशु पड़ा भी मिला। शिशु की मां आसपास नहीं थी, इसलिए वन विभाग व पशु चिकित्सकों ने तुरंत रेस्क्यू कर उसे राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज स्थित एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर में सुरक्षित स्थानांतरित भी किया।
वनकर्मियों ने शिशु को ठंड व कीचड़ से बचाया और उसकी जान बचाने के लिए दिनभर प्रयास भी किया। पीसीसीएफ की अनुमति के बाद शिशु का उपचार केंद्र में शुरू भी किया गया है। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि चिकित्सकों की निगरानी में नवजात हाथी का इलाज जारी है और उसे स्वस्थ करने का प्रयास भी किया जा रहा है।