ट्रैकिंग के लिए नई एसओपी तैयार, नियम होंगे सख्त

देहरादून: राज्य में ट्रैकिंग गतिविधियों को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने के लिए नई एसओपी तैयार की जा रही है। यह एसओपी ट्रैकिंग कराने वाले टूर ऑपरेटरों व ट्रैकिंग पर जाने वाले दल, दोनों पर ही लागू होगी। भविष्य में इसी एसओपी के आधार पर ट्रैकिंग की अनुमति भी दी जाएगी।

शासन के निर्देश पर पर्यटन व वन विभाग मिलकर एसओपी बना रहे हैं, जिसमें नियम व जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। ट्रैकिंग कराने वाले टूर ऑपरेटरों के लिए पंजीकरण अनिवार्य भी होगा। पंजीकरण के लिए उपकरण, संसाधन, अनुभव व प्रशिक्षण जैसे मानक तय किए जाएंगे, साथ ही गाइड के प्रशिक्षण व अनुभव को भी जरूरी किया जाएगा।

ट्रैकिंग पर जाने वाले लोगों के लिए उम्र सीमा, स्वास्थ्य प्रमाण व बीमा की शर्तें भी तय की जा सकती हैं। वहीं, ट्रैकिंग से जुड़ी सभी अनुमतियां ऑनलाइन देने की व्यवस्था भी की जा रही है।

इको टूरिज्म विभाग की एकीकृत वेबसाइट के जरिए परमिट जारी होते ही जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पुलिस व वन विभाग को रियल टाइम सूचना भी मिल सकेगी।

मुख्य वन संरक्षक (इको टूरिज्म) प्रसन्न पात्रो के अनुसार, एसओपी पर काम भी जारी है और इसे अंतिम रूप भी दिया जाना बाकी है।