नैनीताल: 7 साल बाद विंटर कार्निवाल की धमाकेदार वापसी, स्टार नाइट में उमड़ा जनसैलाब
नैनीताल में बहुप्रतीक्षित विंटर कार्निवाल की मंगलवार रात रंगारंग शुरुआत भी हुई। 7 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुए इस कार्निवाल की स्टार नाइट में बॉलीवुड सिंगर चारू सेमवाल व पंजाबी सुपरस्टार परमिश वर्मा की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। जोश व उत्साह इतना अधिक था कि कई युवा दर्शक बेकाबू होकर मंच के पास तक पहुंच गए, जिससे कुछ देर के लिए अव्यवस्था भी देखने को भी मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व कुमाऊं की प्रसिद्ध प्रेम गाथा राजुला-मालूशाही की प्रस्तुति से हुआ। स्टार नाइट में चारू सेमवाल व परमिश वर्मा के सुपरहिट गीतों पर पर्यटक और स्थानीय लोग देर रात तक झूमते भी नजर आए। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि और विधायक सरिता आर्या विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भी रहीं।
चारू सेमवाल ने कजरा मोहब्बत वाला, रात बाकी बात बाकी, तम्मा-तम्मा, बीड़ी जलाईले जैसे कई लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, जबकि परमिश वर्मा ने जाट कर, गाल नी कडनी, बदनाम नाम जाट जैसे हिट गानों से युवाओं में जबरदस्त उत्साह भी भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में परमिश वर्मा के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग टूटने से हालात कुछ समय के लिए बिगड़ भी गए। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। अधिकारियों ने अपील कर भीड़ को नियंत्रित भी किया।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस विंटर कार्निवाल का आयोजन भी किया गया है। वहीं सांसद अजय भट्ट ने इसे कुमाऊंनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार का अहम माध्यम भी बताया।