नैनीताल | स्नोव्यू क्षेत्र में खाई में गिरने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान हादसा
सरोवर नगरी नैनीताल के स्नोव्यू क्षेत्र में जंगल में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा एक युवक असंतुलित होकर गहरी खाई में ही गिर गया। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद जब खाई से कोई प्रतिक्रिया ही नहीं मिली तो दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम ने करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम भी मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भी रखवा दिया है। मृतक के दोस्तों का कहना है कि युवक का पैर भी फिसल गया था, जिससे वह खाई में ही गिर गया। हालांकि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच भी कर रही है और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, ब्रेसाइड 7 नंबर निवासी भुवन राम आर्या अपने 6 दोस्तों के साथ हिमालय दर्शन क्षेत्र में पार्टी करने गया था। बताया जा रहा है कि सभी ने साथ में शराब भी पी थी। इसी दौरान भुवन पहाड़ी के नीचे लघुशंका के लिए गया, जहां नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में ही गिर गया।
घटना के बाद दोस्तों ने टॉर्च की रोशनी में काफी देर तक भुवन को आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब ही नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना भी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली के एसआई प्रवीण तेवतिया पुलिस टीम के साथ मौके पर भी पहुंचे और युवक की तलाश में खाई में ही उतरे।
कुछ ही देर में एसडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। काफी तलाश के बाद युवक सड़क से करीब 70 मीटर नीचे खाई में घायल व बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया और बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया।
एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। मामले में दोस्तों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य संभावित एंगलों से भी जांच की जा रही है।