प्रदेश की महिलाओं के उत्थान के लिए बहुआयामी नीति के प्रस्ताव को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों के साथ की चर्चा
आज बुधवार को विधानसभा में प्रदेश की महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बनाई जा रही बहुआयामी ‘महिला नीति’ के मसौदे पर महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग के सचिव व अधिकारियों के साथ मंत्री रेखा आर्य ने विस्तृत चर्चा की।
बैठक में रेखा आर्य ने नीति से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और इनकी व्यापकता को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं, चर्चा के दौरान एकल महिलाओं, दिव्यांग और विक्षिप्त महिलाओं के साथ-साथ सीमान्त क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं और जनजातीय समुदायों में रहने वाली महिलाओं के समग्र उत्थान पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम इस नीति को जल्द से जल्द प्रदेश में लेकर आएं ताकि हमारी माताएँ-बहनें इस से लाभान्वित हो सकें।
बैठक के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, सचिव चन्द्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्य, सीपीऑ मोहित चौधरी, अंजना गुप्ता, आरती बलौदी, मनोज पंत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।