विश्व मानक दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ मंत्री रेखा आर्य ने किया प्रतिभाग

आज सोमवार को विश्व मानक दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभाग किया। मानकों को स्थापित करने और उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए समर्पित रहने वाला भारतीय मानक ब्यूरो देश में गुणवत्ता संस्कृति को समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने और गुणवत्ता के प्रति चेतना विकसित करने में ब्यूरो की अग्रणी भूमिका है।

 

कार्यक्रम के दौरान रेखा आर्य ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि ब्यूरो अपनी इस भूमिका का यूं ही सफलता पूर्वक निर्वहन करता रहेगा और दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों तक मानकीकरण का प्रचार-प्रसार करेगा। साथ हि उन्होंने सभी को विश्व मानक दिवस की शुभकामनाएं दी

 

इस कार्यक्रम में खाद्य आयुक्त हरी चंद्र सेमवाल, महानिदेशक यूकास्ट (UCOST) दुर्गेश पंत, संयुक्त निदेशक बी.आई.एस. श्याम कुमार सहित भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारीगण, उद्योग जगत से आए व्यापारी व प्रबुद्धजनों सहित बच्चे भी उपस्थित रहे।