जमीन कब्जे का आरोप: बुजुर्ग महिला ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, आत्मदाह की चेतावनी से मचा हड़कंप

रुद्रपुर के बाजपुर क्षेत्र में जमीन पर जबरन कब्जे व परिवार को जान से मारने की धमकियों का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर ही बैठ गई। महिला ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा।

पीड़िता किंदरजीत कौर ने प्रभावशाली लोगों पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश व परिवार को लगातार धमकाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई ही नहीं हुई, जिससे वह और उसका परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर भी हैं।

मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला की बात सुनी व जांच कर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। अपर जिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा के भरोसे के बाद बुजुर्ग महिला ने धरना समाप्त भी किया। प्रशासन ने कहा है कि जमीन विवाद की निष्पक्ष जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।