कुसुमखेड़ा ज्वैलरी शॉप चोरी: बगल की दुकान किराये पर लेकर चोरों ने रची बड़ी साजिश
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा इलाके में ज्वैलर की दुकान में हुई चोरी की वारदात को चोरों ने पूरी प्लानिंग व इत्मीनान से अंजाम भी दिया। चोरों ने दुकान के भीतर रखी 25 अलमारियों को तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण भी चोरी कर लिए। दुकान के हर कोने की तलाशी लेने के बाद उन्होंने तिजोरी को भी खोलने की कोशिश भी की, लेकिन ड्रिल से काटने का प्रयास ही नाकाम रहा।
जांच में सामने आया है कि चोरों को ज्वैलर की गतिविधियों की पूरी जानकारी भी थी। आमतौर पर दुकानदार रात में नकदी व जेवर घर ले जाते हैं, लेकिन इस दुकान में ऐसा नहीं होता भी था। इसी जानकारी के चलते चोरों ने ज्वैलर की दुकान के ठीक बगल की दुकान ऊंचे किराये पर भी ले ली। जहां सामान्य किराया 13 से 14 हजार रुपये था, वहीं चोरों ने 22,500 रुपये प्रतिमाह देने का प्रस्ताव देकर दुकान भी हासिल की।
गिरोह के सदस्यों ने पहले चाय व फिर कपड़े की दुकान खोलने का बहाना बनाया। इसके बाद शुक्रवार रात को वारदात को अंजाम भी दिया गया। चोरी के बाद चोरों ने किराये की दुकान का शटर बंद कर दिया। शनिवार को हल्द्वानी में साप्ताहिक बंदी होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ और चोरों को फरार होने का पूरा समय भी मिल गया। रविवार को दुकान खुलने पर चोरी का खुलासा भी हुआ।
सूचना मिलने पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने ज्वैलर की दुकान व बगल की दुकान से अहम साक्ष्य जुटाए। जिस दुकान के रास्ते चोर अंदर ही घुसे थे, वहां से शराब की खाली बोतलें, ड्रिल व वेल्डिंग मशीन बरामद हुई हैं। टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू भी कर दी है।