Kotdwar News : कोटद्वार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई I

कोटद्वार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई I दुर्घटना ग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरी घायलों को राष्ट्रीय कर निकाला गया

वहीं दूसरी तरफ़ यमुना हाईवे के पास पहाड़ी से फिसलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई I

 

आज शुक्रवार को कोटद्वार में बैजरो जोगीमढी मोटर मार्ग पर मूसा बैंड से कार अनियंत्रित होकर लाक्षी गदेरे मे गिरी।

इस हादसे में तेजपाल चंद (54) निवासी जोगीमढी की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो अन्य घायलों को 108 सेवा से बैजरो अस्पताल ले जाया गया।