खटीमा : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं संग किया संवाद, कहा – भारत की ताकत है उसका युवा मन
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को लोहियाहेड स्थित सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ में हिस्सा भी लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय युवाओं से सीधे संवाद करते हुए स्टार्टअप, भर्ती परीक्षाओं, पारदर्शी प्रतियोगी प्रणाली व आधुनिक भारत में युवाओं की भूमिका जैसे कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
कार्यक्रम में युवाओं ने भी सीएम धामी से बेबाकी से सवाल भी पूछे, जिनका सीएम ने सहज व सरल अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि युवा ही आधुनिक भारत को आगे ले जाने का सबसे बड़ा माध्यम भी हैं।
सीएम धामी ने कहा, “मैं आज किसी औपचारिक कार्यक्रम में नहीं, बल्कि युवा मनों से सीधा संवाद करने भी आया हूं। जब युवा ऊर्जा, उम्मीद व सकारात्मक सोच से भरे हों, तो माहौल अपने आप उत्साह से भर जाता है।” उन्होंने युवाओं को अपने स्वास्थ्य, शिक्षा व नई स्किल्स पर ध्यान देने की सलाह भी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व युवा मोर्चा से की थी। उन्होंने कहा, “मैंने सीखा है कि जब देश के युवा ठान लेते हैं, तो उसे आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता।”
धामी ने कहा कि भारत आज तेजी से आर्थिक व सामाजिक प्रगति कर रहा है, जिसका श्रेय देश के सजग व जागरूक युवाओं को जाता है। “आज दुनिया भारत की ओर आशा व विश्वास से देख रही है, क्योंकि भारत का जन भी युवा है और मन भी युवा है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा आधुनिकता व परिवर्तन को अपनाया है। आज के डिजिटल युग में करियर के अनगिनत अवसर भी हैं — डिजिटल मार्केटिंग, स्टार्टअप्स, एग्रीकल्चर टेक, पर्यटन, होटल मैनेजमेंट, डिफेंस, फॉरेस्ट सर्विसेज व सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में युवा अपनी पहचान बना सकते हैं।
उन्होंने कहा, “हर किसी के पास समान संसाधन नहीं होते, लेकिन इच्छाशक्ति होने पर पर्वत भी रास्ता भी दे देते हैं। उत्तराखंड के हजारों युवा आज सेना, सरकारी सेवाओं व निजी क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के इस लक्ष्य में युवाओं की भूमिका बेहद ही अहम है।
कार्यक्रम के अंत में सीएम धामी ने कहा कि यह ‘युवा संवाद’ न केवल युवाओं की सोच को दिशा देने वाला मंच है, बल्कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को भी मजबूत करने वाला कदम भी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत भी है।