
केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, भावुक माहौल में गूंजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे
रुद्रप्रयाग: भाई दूज के पावन पर्व पर बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार व पारंपरिक विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद भी कर दिए गए। इस दौरान हजारों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए मौजूद भी रहे। पूरा केदारघाटी क्षेत्र ‘हर हर महादेव’ व ‘जय बाबा केदार’ के जयघोष से गूंज उठा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कपाट बंद होने के अवसर पर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की।
कपाट बंद होने से पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली को सभामंडप से बाहर लाकर मंदिर की परिक्रमा भी कराई गई। इसके बाद श्रद्धा व आस्था के माहौल में कपाट बंद किए गए। अब अगले 6 माह तक बाबा केदार की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में ही होगी।
इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला व पुजारी बागेश लिंग सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस वर्ष रिकॉर्ड 17.39 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केदारनाथ यात्रा 2025 के दौरान 17.39 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य लाभ भी कमा चुके हैं। बुधवार को भी 5 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे थे।
वहीं, आज दोपहर 12:30 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद भी किए जाएंगे। इसके बाद मां यमुना की उत्सव मूर्ति की पूजा खरसाली गांव में ही होगी।