कर्णप्रयाग: ढाबे में सिलिंडर ब्लास्ट, बाल-बाल बचे लोग — पूरा ढाबा जलकर खाक
कर्णप्रयाग नारायणबगड़ क्षेत्र के रैंस गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में अचानक ही गैस सिलिंडर फट गया, जिसके बाद पूरा ढाबा धू-धूकर जल गया।
जानकारी के मुताबिक ढाबे में मौजूद एक युवक खाना बना रहा था, लेकिन वह किसी काम से कुछ देर के लिए बाहर को चला गया। इसी बीच सिलिंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग ने देखते ही देखते पूरे ढाबे को ही अपनी चपेट में ले लिया।
गनीमत रही कि विस्फोट के समय ढाबे के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा भी टल गया। आग लगने के कुछ ही मिनटों में दुकान पूरी तरह जलकर राख ही हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को भी दी। मौके पर पहुंची टीम ने हालात का जायजा भी लिया।
हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।