अभियुक्तों के कब्जे से पांच लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी व नगदी हुई बरामद
बीते गुरुवार को वादी जगदीश कुमार बिष्ट निवासी साँई लोक कालोनी पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि बीस जुलाई को वह अपने परिवार के साथ राजस्थान अपने बेटे से मिलने गये थे जब 29 जुलाई को अपने घर साँई लोक वापस आये तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और घर के अन्दर अलमारी के ताले टूटे पड़े थे व घर के अन्दर से अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी व नगदी चोरी हो गयी थी। जिस पर थाना पटेलनगर में तत्काल शिकायत दर्ज कराया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर परवल की तरफ से आने वाले मार्ग से दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल से आते हुए दिखाई दिये, जो पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा पकड लिया । व्यक्तियों की जामा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में ज्वैलरी तथा कुछ नगदी बरामद हुई, जिसके विषय में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने उक्त ज्वैलरी व नगदी को दिनांक 28 जुलाई की रात्रि को साँई लोक कालोनी मे बन्द घर मे घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व नगदी बरामद होने पर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।