सचिवालय में मुख्यमंत्री की योजनाओं के तहत मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ
सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना व मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बहनों द्वारा तैयार घी की खरीदारी भी की।
स्टॉलों पर उपलब्ध उत्पादों का अवलोकन कर निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हमारी बहनें समूहों के माध्यम से जुड़कर बेहतर उत्पाद बना रही हैं और सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हैं। वह अपने साथ ही परिवार की आर्थिकी और तरक्की में भी योगदान दे रही हैं।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियां भी बनाई जा रही हैं। समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि आप सभी इस रक्षाबंधन पर स्थानीय स्तर पर बनी राखियों एवं अन्य उत्पाद के क्रय को बढ़ावा दें और नारी शक्ति सशक्तिकरण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।