रुद्रपुर में युवती से मारपीट और तमंचे से हमला, मोबाइल नंबर न देने पर युवक ने की वारदात — पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला भी सामने आया है। घर के बाहर अपने बच्चे के साथ खेल रही एक युवती पर उस समय हमला कर दिया गया जब उसने एक युवक को अपना मोबाइल नंबर देने से इनकार भी कर दिया।

पीड़िता अंजली कुमारी, निवासी मोदीपुरम कॉलोनी, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 सितंबर को वह घर के गेट पर बैठी थी, तभी मोहल्ले में रहने वाला संजू नामक युवक पहुंचा व जबरदस्ती उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। मना करने पर युवक ने पहले मारपीट की और फिर उसके सिर पर तमंचे के बट से वार भी कर दिया।

हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई और उसके सिर से खून भी बहने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार भी हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि आरोपी संजू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है।