लक्सर में आरटीआई जवाब में गोलगप्पों की रेट लिस्ट भेजी गई, सोशल मीडिया पर वायरल
लक्सर, हरिद्वार: लक्सर नगर पालिका ने आरटीआई के जवाब में गोलगप्पों व चाट-पकौड़ी की रेट लिस्ट भी भेज दी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गई। मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने बताया कि यह गलती से दस्तावेजों में शामिल भी हो गई थी।
आरटीआई के तहत लक्सर निवासी शिवम कश्यप ने विकास कार्यों व टेंडरों से संबंधित जानकारी मांगी थी। जांच के दौरान उन्हें दस्तावेजों में मिठाई व चाट की कीमतों वाली सूची भी मिली। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
मोहम्मद कामिल ने कहा कि गलती सुधारने के लिए कर्मचारियों से पूछताछ भी की जाएगी। इस घटना ने दिखा दिया कि आरटीआई कानून के तहत सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कोई भी जानकारी सार्वजनिक हो भी सकती है।