देहरादून में सरकारी जमीन पर बना अवैध धार्मिक स्थल ध्वस्त, प्रशासन की देर रात बड़ी कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए एक धार्मिक स्थल को प्रशासन ने देर रात बुलडोजर चलाकर ध्वस्त भी कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (PWD), दून अस्पताल प्रशासन व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
यह अवैध धार्मिक ढांचा दून अस्पताल परिसर की जमीन पर ही बना हुआ था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाया और जमीन को कब्जा मुक्त भी कराया। इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम भी किए गए थे।
प्रशासन के अनुसार अब तक देहरादून समेत पूरे प्रदेश में 600 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों को ध्वस्त भी किया जा चुका है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देशों और सरकार की स्पष्ट नीति के तहत ही की जा रही है, जिसके तहत सरकारी जमीनों से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त ही नहीं किया जाएगा।