पर्वतीय जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में सड़कें बंद

उत्तराखंड में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज गुरुवार को भी पर्वतीय जिलों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में 9 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर जारी ही रह सकता है।

सड़कें बंद, आवाजाही प्रभावित

लगातार हो रही बारिश से प्रदेशभर में 520 सड़कें बंद ही पड़ी हैं। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार—

  • राष्ट्रीय राजमार्ग: 5
  • राज्य मार्ग: 27
  • मुख्य जिला मार्ग: 17
  • अन्य जिला मार्ग: 8
  • ग्रामीण सड़कें: 164

जिला अनुसार स्थिति:

  • पौड़ी – 71 सड़कें
  • टिहरी – 43
  • चमोली – 53
  • रुद्रप्रयाग – 43
  • उत्तरकाशी – 65
  • देहरादून – 49
  • हरिद्वार – 5
  • पिथौरागढ़ – 51
  • चंपावत – 9
  • अल्मोड़ा – 86
  • बागेश्वर – 12
  • नैनीताल – 32
  • ऊधमसिंह नगर – 1

बारिश व भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सतर्क रहने की अपील भी की है।