उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, पहाड़ी जिलों में दो जुलाई तक रह सकती है मौसम की मार
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के सक्रिय होने के बाद से लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित करना भी शुरू कर दिया है। आज (शुक्रवार) को भी मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चंपावत व पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक वर्षा की संभावना भी जताई गई है।
अन्य जिलों में भी बारिश के आसार
प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने व अवांछित यात्रा से बचने की अपील की है, खासकर भूस्खलन संभावित इलाकों में।
दो जुलाई तक मौसम का प्रभाव बना रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, 2 जुलाई तक राज्यभर में तेज बारिश का सिलसिला जारी भी रह सकता है। इस दौरान नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने, सड़कों के अवरुद्ध होने व भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका भी जताई गई है।
प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही, स्थानीय लोगों व यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील भी की गई है।