हरीश रावत का भाजपा पर हमला: ‘झूठ फैलाने वालों का फैसला अब न्यायदेवता गोल्ज्यू करेंगे’

रानीखेत: उत्तराखंड की सियासत में अब एक बार फिर गर्मी आ गई है। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। ‘मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने’ और ‘जुमे की नमाज पर सरकारी छुट्टी’ के मुद्दों को लेकर रावत आक्रामक मुद्रा में आ गए हैं। उन्होंने बीजेपी को “झूठ की फैक्ट्री” बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी जनता को गुमराह करने के लिए इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग भी कर रही है।

गोल्ज्यू महाराज की शरण में पहुंचे हरीश रावत

रविवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचे हरीश रावत ने चमड़खान स्थित सुप्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर में शीश नवाकर न्याय की गुहार भी लगाई। उन्होंने कहा,

“मैंने कभी धर्म या जाति की राजनीति नहीं की, सिर्फ उत्तराखंड व आमजन के हित में कार्य किया। लेकिन भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए जुमे की नमाज पर छुट्टी व मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने जैसी झूठी बातें फैला रही है। न तो मैंने कोई ऐसी घोषणा की और न ही मेरी सरकार ने ऐसा कोई आदेश भी निकाला।”

उन्होंने साफ शब्दों में बीजेपी को चुनौती दी कि अगर उनके सीएम कार्यकाल के दौरान इस तरह की कोई घोषणा या आदेश मौजूद है, तो सरकार उसे सार्वजनिक भी करे।

भाजपा पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा का पूरा ध्यान जनता का ध्यान भटकाने पर है। सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ का सहारा भी लिया जा रहा है।

“इंटरनेट मीडिया पर झूठी बातें वायरल कर जनता को गुमराह भी किया जा रहा है। लेकिन अब समय आ गया है कि न्यायदेवता गोल्ज्यू  दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे।”

धार्मिक स्थलों पर आस्था जताई

गोलू मंदिर से लौटने के बाद हरीश रावत स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव पहुंचे व गीता भवन दत्तात्रेय मंदिर में दर्शन भी किए। उन्होंने शतचंडी महायज्ञ में भाग लिया और श्रीमद देवी भागवत कथा भी सुनी। रावत ने उत्तराखंड की जनता के सुख-शांति के लिए प्रार्थना भी की।