राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बदरीनाथ — उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह आज सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना भी की।
चारधाम यात्रा के शुभारंभ के साथ ही श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 1,89,212 से अधिक भक्त देवभूमि के 4 प्रमुख धामों के दर्शन भी कर चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार:
- केदारनाथ में 79,699
- यमुनोत्री में 48,194
- गंगोत्री में 37,739
- और बदरीनाथ धाम में 23,580 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रा के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा व परिवहन सेवाओं को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।