आप के चार पार्षदों ने वार्ड समितियों के चुनाव की तारीख बदलने की मांग की, आयुक्त को भेजा पत्र

आप के चार पार्षदों ने वार्ड समितियों के चुनाव चार सितंबर को न कराने के लिए आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने चुनाव कार्यक्रम दोबारा तय करने का आग्रह किया है। एमसीडी ने बुधवार को वार्ड समितियों के चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की थी। एमसीडी चार सितंबर को चुनाव करा रही है।

आप पार्षद प्रेम चौहान, रमेश चंद्र, तिलोतमा चौधरी व आशु ठाकुर ने आयुक्त को वार्ड समितियों के चुनाव चार सितंबर को नहीं कराने के लिए पत्र लिखा है। इनमें से दो पार्षदों ने अपना स्वास्थ्य सही नहीं होने, एक पार्षद ने अपनी मां के बीमार होने और एक पार्षद ने दिल्ली से बाहर होने का हवाला देते हुए आज 30 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने में असमर्थता जताई है। वहीं, एमसीडी के अधिकारी पार्षदों के पत्रों पर टिप्पणी करने से बच रहे है। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है और वर्तमान तिथि पर चुनाव करवाने की प्रक्रिया जारी है।