भाजपा पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख की ठगी, फर्जी समझौते में किए जाली हस्ताक्षर, तीन पर मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह से निवेश के नाम पर 47 लाख रुपये की ठगी भी की गई। इस मामले में डालनवाला थाने में 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
क्या है मामला?
डालनवाला थाना प्रभारी मनोज मैनवाल के अनुसार, मोहिनी रोड निवासी रानी देवयानी सिंह ने शिकायत में बताया कि मई 2023 में प्रदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर निवेश का लालच भी दिया। प्रदीप ने दावा किया कि एक कंपनी ‘शिव माइन्स एंड मिनरल्स’ में निवेश करने पर उन्हें अच्छा लाभ भी मिलेगा।
रानी देवयानी ने भरोसा करते हुए 23 मई को 9 लाख, 29 मई को 11 लाख, 21 अक्टूबर को 5 लाख और 9 नवंबर को 22.50 लाख रुपये कुल 47 लाख रुपये अग्रवाल को दे भी दिए। लेकिन न लाभ मिला, और न रकम वापस की गई।
फर्जी दस्तावेज और जाली हस्ताक्षर का आरोप
शिकायत में आरोप है कि प्रदीप अग्रवाल ने बेटे परिश अग्रवाल व एक अन्य सनी अग्रवाल के साथ मिलकर एक फर्जी समझौता भी तैयार किया, जिसमें रानी देवयानी के जाली हस्ताक्षर भी किए गए थे। इस बात की जानकारी रानी को एक परिचित एसएल पंवार के माध्यम से ही हुई।
तीनों आरोपी बीते वर्ष रानी के घर भी आए थे और रकम लौटाने का वादा करके चले गए, लेकिन बाद में मुकर ही गए।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने प्रदीप अग्रवाल, परिश अग्रवाल व सनी अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र की धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है। बैंक खातों, दस्तावेजों व अन्य सबूतों की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।