नाबालिग बेटी से यौन शोषण मामले में पूर्व भाजपा नेता और प्रेमी पुलिस रिमांड पर, SIT करेगी गहन पूछताछ

देहरादून : नाबालिग बेटी के यौन शोषण के गंभीर मामले में फंसी पूर्व बीजेपी महिला नेता व उसके प्रेमी सुमित पटवाल को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को जिला कारागार से रानीपुर कोतवाली में ले गई, जहां SIT की टीम उनसे विस्तृत पूछताछ भी करेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच टीम दोनों आरोपियों को मथुरा व आगरा भी ले जाएगी, जहां से डिजिटल व दस्तावेजी साक्ष्य भी जुटाए जाएंगे। मामले में ठोस सबूत एकत्र करने के लिए एसआईटी तेजी से काम भी कर रही है।

गौरतलब है कि पुलिस रिमांड पर जाने से पहले महिला नेता ने खुद को बेगुनाह बताते हुए बयान भी दिया था कि उन्हें साजिश के तहत ही फंसाया जा रहा है। उन्होंने अपने पति पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर आरोप भी लगाए हैं, वहीं पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए हर एंगल से जांच भी कर रही है।

पूरे मामले को लेकर पुलिस व जांच एजेंसियां सतर्क हैं, और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है।