चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब: 12 दिनों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे धामों में

उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा इस साल भी श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा व उत्साह के साथ जारी है। यात्रा शुरू होने के महज 12 दिनों के भीतर 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों — केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री — में दर्शन भी कर चुके हैं। मौसम की कठिनाइयों के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई भी कमी नहीं आई है।

केदारनाथ में सबसे ज्यादा भीड़, पंजीकरण 27 लाख पार

पर्यटन विभाग के अनुसार, अब तक सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में पहुंचे हैं। यहां प्रतिदिन औसतन 19,000 से 20,000 श्रद्धालु दर्शन भी कर रहे हैं। अब तक केदारनाथ में 2.27 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वहीं, बदरीनाथ धाम में 1.17 लाख, यमुनोत्री में 1.13 लाख व गंगोत्री में 94,251 श्रद्धालु दर्शन भी कर चुके हैं।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ता जा रहा है और यह अब 27 लाख के पार भी पहुंच चुका है। यह दर्शाता है कि आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या व बढ़ने की संभावना है।

चारधाम यात्रा (30 अप्रैल – 11 मई) में श्रद्धालुओं की संख्या:

धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालु
केदारनाथ 2,27,000+
बदरीनाथ 1,17,000+
यमुनोत्री 1,13,000+
गंगोत्री 94,251
कुल 5,50,000+

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन व स्थानीय अधिकारी सतर्क हैं और यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं।