ध्वज वंदन समारोह: हरिद्वार में शताब्दी समारोह का शुभारंभ, सीएम धामी हुए शामिल

हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित ध्वज वंदन समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा और अखंड दीपक के शताब्दी समारोह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित भी किया गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह शताब्दी समारोह माता भगवती देवी शर्मा के तपस्वी जीवन, निःस्वार्थ सेवा व साधना के प्रति राष्ट्र की श्रद्धांजलि है। उन्होंने गायत्री परिवार को युग चेतना का प्रवाह बताते हुए देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक परंपरा को देश की आत्मा से भी जोड़ा।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सेवा, साधना व संस्कार पर आधारित यह समारोह नवयुग निर्माण में अहम भूमिका भी निभाएगा। वहीं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने आत्मपरिवर्तन को सामाजिक परिवर्तन की नींव भी बताया।

कार्यक्रम के दौरान कई विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। कनखल स्थित वैरागी द्वीप पर शताब्दी ध्वज फहराने के साथ यह श्रद्धामय आयोजन भी शुरू हुआ, जो 23 जनवरी तक भी चलेगा।