देहरादून में “किन्नर वेशी ठग गैंग” का भंडाफोड़: ऑपरेशन कालनेमि में एक गिरफ्तार, तीन फरार
देहरादून। देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत ठगी की एक नई साजिश का भंडाफोड़ भी किया है। किन्नर के भेष में लोगों से बधाई के नाम पर पैसे ऐंठने आए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि उसके 3 साथी मौके से फरार हो गए।
घटना 28 जुलाई 2025 की है, जब सांई लोक कॉलोनी, झींवरहेड़ी, शिमला बायपास रोड स्थित एक नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश के मौके पर किन्नर के भेष में कुछ संदिग्ध लोग बधाई मांगने को पहुंचे। स्थानीय लोगों को इनकी हरकतें संदिग्ध लगीं व उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी।
मौके से पकड़ा गया एक आरोपी, तीन फरार
पुलिस चौकी नया गांव से टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश भी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही 3 व्यक्ति फरार हो गए, जबकि उनके साथ ढोल लेकर आया एक व्यक्ति पकड़ा भी गया। पूछताछ में उसने अपना नाम यासीन पुत्र रोशन अली, निवासी माई का तकिया, सराय मेहंदी, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 32 वर्ष बताया। यासीन ने खुलासा किया कि वह अपने 3 अन्य साथियों के साथ किन्नर का छद्म भेष धारण कर गृह प्रवेश के कार्यक्रम में बधाई मांगने को पहुंचा था, जिनमें से 2 पुरुष किन्नर के भेष में थे। उनका इरादा बधाई के नाम पर पैसे ऐंठने भी का था।
समुदाय विशेष से हैं आरोपी, पुलिस की जांच जारी
पकड़े गए आरोपी ने यह भी बताया कि उसके बाकी साथी भी समुदाय विशेष से ही हैं, और वह अक्सर इस तरह किन्नर का वेश धारण कर लोगों को भ्रमित कर बधाई के बहाने पैसे भी वसूलते हैं।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस मामले की जांच भी कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।