चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, अब तक 1.89 लाख ने किए दर्शन — पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं से की सुरक्षित यात्रा की अपील
देहरादून — उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 30 अप्रैल 2025 से शुरू हुई यात्रा के तहत अब तक 1,89,212 श्रद्धालु पवित्र धामों में दर्शन भी कर चुके हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार:
- केदारनाथ में 79,699
- यमुनोत्री में 48,194
- गंगोत्री में 37,739
- बदरीनाथ में 23,580 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की सफलता पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर उन्होंने कहा कि “अतिथि देवो भवः” की परंपरा का पालन करते हुए प्रत्येक तीर्थयात्री का आदर और सत्कार भी किया जाना चाहिए।
मंत्री ने पुलिस व स्थानीय प्रशासन से अपील की कि यात्रियों को हर संभव सुविधा और सहायता उपलब्ध कराई भी जाए। उन्होंने तीर्थयात्रियों से भी आग्रह किया कि यात्रा पर निकलने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दवाएं व उपकरण भी अपने साथ रखें।
महाराज ने जानकारी दी कि इस बार यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन में भी रिकॉर्ड तोड़ उत्साह देखने को भी मिला है। अब तक 24.38 लाख यात्रियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से पंजीकरण कराया है। वहीं फरवरी 2025 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हाउसों की बुकिंग से अब तक 11.84 करोड़ रुपये की आय भी हो चुकी है।
इस अवसर पर उन्होंने बदरी-केदार मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व विजय कपरवाण को भी उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।
चारधाम यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और तीर्थयात्रियों को हरसंभव सहयोग देने की तैयारी में भी जुटा है।