कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आतंकियों ने एक परिवार को धमकाया और रसोई में जाकर खाना खाया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर ने अब निर्णायक मोड़ ले लिया है। आज मंगलवार को एक परिवार ने सामने आकर अपनी डरावनी आपबीती साझा की, जब आतंकियों ने उनके घर में घुसकर न सिर्फ उन्हें धमकाया, बल्कि उनके रसोईघर में जाकर खाना भी खाया।

परिवार के मुताबिक, तीन आतंकी घर में घुसे थे, जो बेहद भूखे व प्यासे थे। उन्होंने पानी मांगने के बहाने घर का दरवाजा खटखटाया और फिर जबरन ही अंदर घुस गए। हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को काबू में करने के बाद आतंकी रसोई में घुस गए और वहां मौजूद खाना भी खा लिया। परिवार किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागने में सफल भी रहा।

परिवार की महिला सदस्य ने बताया कि आतंकी उन्हें पैसे दे रहे थे, लेकिन उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद आतंकी रसोई में जाकर खुद सब्जी व रोटी निकालकर खाने लगे। महिला ने बताया कि आतंकी काले कपड़े पहने हुए थे और उनके पास भारी बैग भी थे। “वो हमें 500 रुपये के नोट दे रहे थे, लेकिन हमने पैसे नहीं लिए,” महिला ने कहा। भय से परिवार घर छोड़कर भाग गया और लगभग 1 घंटे बाद आतंकी वहां से चले गए।

सुरक्षाबलों का घेराव जारी

कठुआ में बीते सोमवार रात से जारी एनकाउंटर में भारतीय सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षाबलों का मानना है कि इलाके में 3 से 4 आतंकी हो सकते हैं, जो जंगलों में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह पिछले 8 दिनों में आतंकी संगठन के साथ उनका तीसरा एनकाउंटर है।

इस बीच, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी रखा है। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भी गोलीबारी की, लेकिन सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और जल्द ही इस मुठभेड़ के खत्म होने की उम्मीद भी है।