हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनावी मतगणना: भाजपा की जीत की ओर बढ़ते कदम, कांग्रेस का आश्चर्यजनक बयान

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मंगलवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है, लेकिन जैसे मतगणना आगे बढ़ती गई उसके साथ रुझान भी बदलने लगे। इन परिणामों में भाजपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है।

 

वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अभी यह रुझान है और दस से ज्यादा सीटों पर बीजेपी एक हजार वोट के कम अंतर से आगे है। साथ ही करन माहरा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जितने भी विशेषज्ञ के सर्वे थे यह रुझान से बिल्कुल विपरीत है। रुझान बिल्कुल अप्रत्याशित है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड में भी 2022 में कुछ ऐसे ही देखने को मिला था। जिसमें सभी को लग रहा था कि कांग्रेस 70 में से 42 सीट जीत रही हैं, लेकिन नतीजे कुछ और आए।

 

पिछले 10 दिनों में जो हरियाणा में हुआ उसका भी असर इसमें दिखाई दे रहा है अब देखते हैं अंतिम परिणाम क्या आता है।